लखनऊ , 11 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के दो पूर्व पुलिस महानिदेशक ए़ एल़ बनर्जी व ए़ सी़ शर्मा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद अब उप्र आईपीएस एसोसियेशन की आमसभा की आपात बैठक बुलाने की मांग उठने लगी है। सूबे के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने एसोसियेशन के अध्यक्ष को ई-मेल कर बैठक बुलाने की मांग की है।
अमिताभ ठाकुर ने एक बयान में कहा है, “मैंने यूपी आईपीएस एसोसियेशन के अध्यक्ष डीजी होमगार्ड रंजन द्विवेदी को ईमेल द्वारा तत्काल एसोसियेशन के साधारण सभा की बैठक बुलाने का अनुरोध किया है।”
उन्होंने अपने बयान में इस बात का भी उल्लेख किया है कि आगरा के जालसाज सपा नेता शैलेंद्र अग्रवाल मामले में दो पूर्व डीजीपी ए एल बनर्जी और ए.सी. शर्मा का नाम आने के बाद मात्र कार्यकारिणी की बैठक पर्याप्त नहीं है, बल्कि पूरे आईपीएस संवर्ग की प्रतिष्ठा के लिए पूरे साधारण सभा की बैठक अनिवार्य है।
उन्होंने यह भी कहा है कि तत्काल इस मामले की गहराई से जांच कराए जाने की जिम्मेदारी एसोसिएशन पर ही है, इसलिए यह बैठक तत्काल बुलाई जाए।