पुलिस कप्तान उमेश कुमार सिंह की अगुवाई में जनपद पुलिस ने शनिवार की रात अभियान चलाया। एक ही समय पर धरपकड़ के छेड़े गए अभियान से अपराधियों की नींद उड़ गई। इस अभियान में जनपद पुलिस के निशाने पर वांछित जिला बदर व गैर जमानती वारंटी रहे।
अभियान के दौरान 17 वांछित अपराधियों के अलावा 36 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का अचानक बदले लुक से अपराधियों में भय तो व्याप्त हुआ ही, देर रात तक तफरी करने वाले लोगों की भी नींद उड़ गई है।
एसपी ने हमराहियों को कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। कड़े निर्देशों के तहत अभियान चलाकर अपराधियों की धड़पकड़ करने की नियमित कार्रवाई शामिल है।
इसके अलावा एसपी ने सभी थानाध्यक्षों की जिम्मेदारी का भी अहसास कराया है। चेतावनी दी है कि अपराधिक घटनाओं पर वहां का थानाध्यक्ष जिम्मेदार होगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मातहतों पर एसपी के नकेल कसने से दरोगाओं की भी नींद उड़ गई है।