पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी के निर्देश पर चार थानों की पुलिस ने छात्र को सकुशल बरामद करने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगाया। पुलिस के बढ़ते दबाव को देख अपहर्ता कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी तिराहा लहंगी रोड के पास लड़के को छोड़कर भाग गए। लड़के की आंखों पर पट्टी बांधी थी। सूचना मिलने पर तुरंत पहुंची पुलिस ने छात्र को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम हरियापुर निवासी राम किशोर प्रजापति एलआईसी का एजेंट है। उसका पुत्र देश दीपक प्रजापति उर्फ लोहा सिंह कक्षा छह का छात्र है। वह विगत 27 जुलाई को रोज की भांति गाजीपुर थाना क्षेत्र के मदरियापुर स्थित प्रतीक्षा कोचिंग सेंटर गया था। शाम छह बजे वह कोचिंग से निकलने के बाद वाहन का इंतजार कर रहा था, तभी सफेद रंग की इंडिका कार उसके पास आकर रुकी।
कार से दो अज्ञात व्यक्ति उतरे और उसे उठाकर अपने साथ ले गए। इसके बाद उन्होंने छात्र की आंखों में पट्टी बांध दी और मोबाइल से उसकी परिजनों से बात कराई। अपहर्ताओं ने सुरक्षित रिहाई के बदले 25 लाख रुपये फिरौती की मांग की। यह सुनते ही पिता ने तत्काल इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दे दी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर खोज शुरू की।
पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने टीम गठित कर छात्र को सकुशल वापस लाने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों का जाल बिछा दिया। पुलिस के बढ़ते दबाव को देख अपहर्ताओं के हौसले पस्त पड़ गए। वे तिरहा लहंगी रोड पर बच्चे की आंखों में पट्टी बांधकर और उसके हाथ में बिस्कुट का पैकेट देकर फरार हो गए। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, टीम तत्काल मौके पर पहुंची और छात्र को सकुशल बरामद कर लिया।