जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम छंगा का डेरा मजरे कौंडर गांव से रामचंद्र पुत्र भोला प्रसाद (36), छेद्दी पत्नी रामआसरे (35), फूलमती पत्नी इंद्रपाल (55), सावित्री देवी पत्नी छोटेलाल (40), विद्या देवी पत्नी महाराज (55), सुखिया पत्नी शीलत प्रसाद (50), गीता पत्नी रामचंद्र (40), मथुरा (65), सभी विक्रम बुककर हुसेनगंज थाने के भिटौरा ओम घाट स्नान करने के लिए गए थे।
सभी लोग वापस गांव जा रहे थे। जैसे ही विक्रम सदर कोतवाली लखनऊ बाइपास हाइवे पर पहुंचा, ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। विक्रम में बैठे सभी लोग घायल हो गए, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।