पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र शाहाबाद के मीरपुर गन्नू निवासी एक महिला के साथ गांव के रहने वाले लालाराम ने रसीद खां के बाग के पास सरसों के खेत मंे दुष्कर्म किया।
आरोपी पीड़िता को जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। जब पीड़िता ने थाने में रिपार्ट दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।