नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने आए नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) के दल ने शुक्रवार को यहां उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी से उनके आवास पर भेंट की।
इस दल के स्वयंसेवी देश के विभन्न हिस्सों से राजधानी में एकत्रित हुए हैं। इस मौके पर युवा मामले और खेल मंत्रालय के सचिव राजीव गुप्ता और एनएसएस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
उपराष्ट्रपति ने एनएसएस के स्वयंसेवियों से बातचीत की और शैक्षिक उपलब्धियों के साथ-साथ समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए उनकी सराहना की।
अंसारी ने स्वयंसेवियों को अपना मकसद पूरा करने और दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनने की सलाह दी। उन्होंने स्वयंसेवियों को कैरियर में अच्छी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
वर्ष 1988 से ही एनएसएस का परेड कैंप दिल्ली में लग रहा है और एक महीने तक चलने वाला यह कैंप मिनी इंडिया को दर्शाता है। इस दौरान स्वयंसेवी न केवल परेड में हिस्सा लेते हैं और आपस में घुलते-मिलते हैं बल्कि राष्ट्रीय विभूतियों से मिलकर उन्हें अपने विचारों व अनुभवों से अवगत कराते हैं।
सामाजिक-सांस्कृतिक व शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ स्वयंसेवियों को परेड और नेतृत्व विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। वे कैंप में अच्छे ताल-मेल के साथ बेहद सादा जीवन जीते हैं।