Monday , 18 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उन्नाव शव मामले की न्यायिक जांच हो : कांग्रेस

उन्नाव शव मामले की न्यायिक जांच हो : कांग्रेस

लखनऊ, 15 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गंगा नदी के परियर घाट पर मिले 100 से अधिक लावारिस शवों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री ने गुरुवार को कहा कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए, ताकि मौतों के सच का खुलासा हो सके।

निर्मल खत्री ने कहा, “नदी में किनारे लगीं सैकड़ों शव देख प्रदेश की जनता में इस घटना के प्रति घोर संशय व्याप्त हो गया है। इतनी बड़ी संख्या में शव कहां से बहकर आए और इतने की मौतें कैसे हुई, इस तथ्य का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसे में राज्य सरकार इस घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराए, ताकि मौतों का खुलासा हो सके।”

खत्री ने बयान जारी कर कहा कि नदी में मिले सैकड़े शव कहां से बहकर आए और इन लोगों की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई है, इस बात का पता लगाने में प्रदेश की पुलिस अभी तक नाकाम है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में यह भी आवश्यक हो गया है कि इस घटना की फॉरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराई जानी चाहिए, ताकि इस प्रकार की संदेहास्पद मौतों का खुलासा हो सके और आम जनता को इसकी सच्चाई मालूम हो सके। आम जनता के बीच इस सनसनीखेज घटना के प्रति ऐसी भ्रम की स्थिति बन रही है कि इसकी गहराई से जांच कराया जाना आवश्यक हो गया है।

डॉ. खत्री ने कहा कि जहां तक लाशों की जल समाधि देने की बात है तो एक-दो शव की बात तो समझ में आती है कि मृत्यु के बाद गरीबों के पास दाह संस्कार का पैसा न होने के कारण वे शव को गंगा में प्रवाहित कर देते हैं, मगर एक साथ सैकड़ों शव मिलने से किसी बड़े षड्यंत्र की शंका पैदा करता है।

खत्री ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस घटना की जांच उच्च न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीश से जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई का खुलासा हो सके।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

उन्नाव शव मामले की न्यायिक जांच हो : कांग्रेस Reviewed by on . लखनऊ, 15 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गंगा नदी के परियर घाट पर मिले 100 से अधिक लावारिस शवों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस लखनऊ, 15 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गंगा नदी के परियर घाट पर मिले 100 से अधिक लावारिस शवों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस Rating:
scroll to top