लखनऊ, 14 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उप्र इकाई ने बुधवार को सरकार से उन्नाव में एक साथ मिले 100 से अधिक शवों के रहस्य को सुलझाने की मांग की।
भाजपा ने कहा कि जांच से पहले अधिकारी लगातार सफाई दे रहे हैं। उन्हें इसकी जगह मामले की तह तक जाना चाहिए।
पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि एक ही जगह 100 से अधिक शवों पाया जाना बड़ी बात है। सरकार और स्थानीय अधिकारियों को इस मामले की पूरी ईमानदारी के साथ जांच करनी चाहिए और जांच में आए तथ्यों को सार्वजनिक करना चाहिए।
पाठक ने कहा कि सरकार आनन फानन में उन शवों का अंतिम संस्कार करने में जुटी है। उन शवों को हटाने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लिया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को मानवता का भी खयाल रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक ओर गंगा की सफाई का अभियान प्रधानमंत्री की ओर से चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नदी किनारे एक साथ इतनी संख्या में शवों का पाया जाना काफी आश्चर्यजनक है। सरकार इस मामले की पूरी जांच करवाए।
उल्लेखनीय है कि उन्नाव में गंगा किनारे बने परियर घाट और उसके आसपास मंगलवार को 100 से अधिक शवों के मिलने से प्रशासनिक अमले में अफरा-तफरी मच गई। बाद में अधिकारियों ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि गंगा का प्रवाह कम होने की वजह से विसर्जित शव एक जगह जमा हो गए थे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।