नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के कार्तिक वर्मा को जेम्स मैकग्वायर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कार्तिक को यह पुरस्कार उनके अनूठे व्यापारिक आइडिया के आधार पर यह दिया गया है।
पर्ल एकेडमी में फैशन व्यापार प्रबंधन के छात्र कार्तिक ने प्रतिष्ठित ग्लोबल जेम्स मैकग्वायर बिजनेस प्लान प्रतियोगिता के 2015 के संस्करण में कहा, “भारत में हर समय लगभग 1.7 करोड़ महिलाएं गर्भवती अथवा स्तनपान कराने वाली होती हैं। इस संख्या में 17 फीसदी की सालाना दर से वृद्धि हो रही है और इससे संबंधित बाजार का व्यापक रूप से प्रयोग नहीं किया जा रहा है।”
कार्तिक ‘एसुएज मॉम’ नाम से एक परिजोयना शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसुएज मॉम स्तनपान कराने वाली भारतीय माताओं की जरूरतों को पूरा करती है और उन्हें व्यापक श्रेणी के स्टाइलिश तथा आरामदायक नर्सिग कपड़े उपलब्ध करवाती है।
अपनी परियोजना से समारोह में मौजूद सभी लोगों को प्रभावित करने में कार्तिक सफल रहे, जिसके लिए उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कर से सम्मानित किया गया। इसके अलावा वह 16 देशांे के उम्मीदवारों के बीच उत्कृष्टता दिखाते हुए अपनी कंपनी के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर का कम ब्याज पर ऋण प्राप्त करने में सफल रहे।
कार्तिक ने हाल ही में मयामी, फ्लोरिडा (अमेरिका) में आयोजित प्रतिष्ठित ग्लोबल जेम्स मैकग्वायर बिजनेस प्लान प्रतियोगिता के 2015 के संस्करण में यह पुरस्कार जीता है। इस प्रतियोगिता से छात्रों के बीच उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहन मिलता है।
कार्तिक का उद्देश्य अपने पिता की फैक्ट्री में कपड़े तैयार करने की योजना को जल्द से जल्द शुरू करने का है। तैयार कपड़ों का विपणन और वितरण सहक्रियाशील सहयोग से विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों के जरिए किया जाएगा। स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए आरामदायक पोशाक उपलब्ध कराने का समर्थन करने वाली कंपनियों को विशेष रियायतें दी जाएंगी।
पर्ल एकेडमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद मेहरा ने कहा, “हम सभी के लिए यह गौरव का क्षण है कि कार्तिक ने एकेडमी को इतना बड़ा सम्मान दिलाया है। हम अपने छात्रों को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए व्यापक अवसर उपलब्ध करवाने को सदैव तत्पर रहते हैं। हम अपने छात्रों को उनकी रुचि के अनुरूप आगे बढ़ने और सफल उद्यमी बनने के उद्देश्य से उनमें अपेक्षित कौशल ज्ञान और विश्वास का संचार करते रहे हैं।”
लोबल जेम्स मैकग्वायर बिजनेस प्लान प्रतिस्पर्धा से लॉरिएट अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय नेटवर्क संस्थानों में छात्रों के बीच उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करता है। लॉरिएट एजुकेशन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डग्लस एल. बेकर ने लॉरिएट के निदेशक मण्डल के एक पूर्व सदस्य जेम्स एच. मेकग्वायर के सम्मान में 2007 में यह प्रतिस्पर्धा शुरू की थी।