उदयपुर:कांग्रेस नव संकल्प शिविर का समापन आज रविवार को होगा। उदयपुर शहर के कोड़ियात की होटल में अंतिम दिन शिविर में हुई चर्चा और आए प्रस्तावों के साथ निष्कर्ष निकाला जाएगा।कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर के पहले दो दिन में सभी कमेटियों ने अपने प्रस्ताव तैयार कर लिए हैं। इन सभी कमेटियों के संयोजक एक बैठक कर सामूहिक ड्रॉफ्ट बनाकर कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेेंगे। जिस पर कांग्रेस कार्यसमिति रविवार सुबह 11 बजे निर्णय करेगी। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि यात्रा के माध्यम से शिविर में तय एजेंडे को जोर-शोर से उठाया जाएगा। राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा के दौरान इन्हीं पर अधिक फोकस रहेगा।
आज ये होगा नव संकल्प शिविर में
- 11 बजे: संकल्प, घोषणाओं पर चर्चा और अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
- 2.30 बजे: सभी बैठक स्थल पर फिर से शामिल होंगे
- 3 बजे: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का समापन भाषण, कांग्रेस अध्यक्ष का समापन भाषण, पीसीसी चीफ द्वारा स्वागत समिति और सभी आयोजकों की ओर से अध्यक्ष का आभार जताया जाएगा।
- 4.15 बजे: नव संकल्प शिविर का निष्कर्ष