नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को गुप्तचर ब्यूरो (आईबी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशकों और दिल्ली पुलिस आयुक्त को बुलाकर वकील उत्सव बैंस द्वारा पेश किए गए सबूतों की जांच करने को कहा। बैंस ने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़न के झूठे मामले में फंसाए जाने के अपने आरोपों के समर्थन में कुछ सबूत पेश किए है।
न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने तीनों अधिकारियों से अपने कक्षों में अपराह्न् 12.30 बजे मुलाकात की।
न्यायमूर्ति गुप्ता ने कहा, “हम (वकील बैंस द्वारा एक सीलबंद लिफाफे में पेश किए गए) हलफनामे में मौजूद किसी भी चीज का खलासा नहीं कर रहे हैं। बहुत गंभीर मुद्दे उठाए गए हैं।”
अदालत ने कहा कि अपराह्न् तीन बजे मामले की फिर से सुनवाई होगी।