लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड की 12वीं कक्षा की अंग्रेजी भाषा की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद बुधवार को 24 जिलों में यह परीक्षा रद्द कर दी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
परीक्षा बुधवार को दोपहर दो बजे से होनी थी. मामले की पुष्टि करते हुए अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आराधना शुक्ला ने बताया, ‘राज्य के 24 जिलों में इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की अंग्रेजी परीक्षा रद्द कर दी गई है. परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था. मामले की जांच की जा रही है.’
माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी ने बताया जिन 24 जिलों में परीक्षा रद्द हुई है, वहां इंटरमीडिएट के करीब आठ लाख से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी.
अब यह परीक्षा 13 अप्रैल को प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक आयोजित की जाएगी.
सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया,’ आज 30 मार्च को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की सीरीज 316 ई डी तथा 316 ई आई के प्रश्न पत्र के प्रकटन (लीक) की आशंका बनी. ऐसे में 24 जनपदों में उक्त सीरीज के प्रश्न पत्र के वितरण के कारण इन जनपदों के समस्त परीक्षा केंद्रों की द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया है .’
बयान के मुताबिक जिन जिलों में परीक्षा रद्द की गई है उनमें बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकरनगर और गोरखपुर शामिल हैं.
बयान में कहा गया कि इन 24 जनपदों में निरस्त की गई उक्त परीक्षा 13 अप्रैल को प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से सवा ग्यारह बजे तक आयोजित की जाएगी.
बलिया के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया, ‘अंग्रेजी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र और हल किया हुआ पत्र सोशल मीडिया पर कथित रूप से लीक हो जाने के बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई है.’