लखनऊ, 17 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई है।
लखनऊ, 17 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई है।
गृह मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि मध्य एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार से ही भारी बारिश हो रही है जिससे जलभराव और घरों के गिरने की घटनाएं हुई हैं।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से कच्चे घरों के ढहने के बाद मंगलवार को रायबरेली में छह लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि खुरेहाटी गांव में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।
सीतापुर जिले के टेढ़वा चिलौला गांव में बिजली गिरने से एकमहिला और बच्ची की मौत हो गई।
लखनऊ में घर की दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई ।
घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से बहराइच जिले में दो दर्जन से अधिक गांव जलमग्न हो गए और 28 गांवों में बाढ़ आ गई।
गंगा नदी के खतरे के निशान को पार करने के बाद बीते 24 घंटों में बलिया जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
स्थानीय मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।