लखनऊ, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और अन्य शहरों में सर्राफा कारोबारियों ने एक फीसदी उत्पाद शुल्क के खिलाफ आंदोलन स्थगित कर दिया है। देशव्यापी आंदोलन वापस होने के बाद लखनऊ सहित राज्य के प्रमुख शहरों में सर्राफा कारोबारियों के चहरे पर रौनक लौट आई है।
ज्ञात हो कि सर्राफा कारोबारी आभूषण निर्माण पर एक फीसदी उत्पाद शुल्क लगाए जाने के विरोध में दो मार्च से हड़ताल पर थे। इस आंदोलन में आभूषण कारीगर भी शामिल हो गए थे। हड़ताल 43 दिनों बाद समाप्त हुआ।
उत्तर प्रदेश सर्राफा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि अगले कदम का फैसला लिए जाने तक दुकानें खुली रहेंगी।
सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी ने बताया कि डेढ़ महीने बाद दुकानें खुली हैं। सर्राफा कारोबारी ने हालांकि यह भी कहा कि उत्पाद शुल्क के विरोध में 25 अप्रैल के बाद फिर से आंदोलन शुरू हो सकता है।
लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि वित्तमंत्री अरुण जेटली अपने फैसले को वापस नहीं लेने पर अड़े हुए हैं। ऐसे में आभूषण कारोबारी 25 अप्रैल से फिर से हड़ताल शुरू करेंगे।
कारोबारी संघों के अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को दुकानें खोलने के संदेश लखनऊ के सभी समूहों और पूरे राज्य के सभी बाजारों को भेज दिए गए हैं।