सियोल, 9 जून (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया में स्थानीय चुनाव जुलाई माह में होंगे। सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने मंगलवार को एक रपट में यह जानकारी दी।
2011 में किम-जोंग-उन के सत्ता में आने के बाद से उत्तर कोरिया में पहली बार चुनाव हो रहे हैं।
स्थानीय विधानसभाओं में प्रतिनिधियों को भेजने के लिए यहां पर हर चार साल पर चुनाव होते हैं।
उत्तर कोरिया के स्थानीय चुनावों में आमतौर पर 100 फीसदी मतदान होता है और सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी के ही उम्मीदवार जीतते हैं, वह भी पूर्ण बहुमत से। इसीलिए यहां पर निर्वाचन प्रक्रिया को औपचारिकता मात्र माना जाता है।
प्योंगयांग में विशेषज्ञों के मुताबिक, इन विधानसभाओं के लिए चुने गए विधायकों की साल में एक या दो बार बैठक होती है। इन बैठकों में निर्वाचित विधायक संबंधित प्रांतों के लिए कानूनों की रूपरेखा तैयार करते हैं।
किसी प्रांत के लिए आवंटित की गई सीटें उसकी आबादी की समानुपाती होती है।
आखिरी बार चुनाव जुलाई 2011 में किम जोंग-इल के नेतृत्व में हुआ था। इसी साल दिसंबर में उनका देहांत हो गया था।
पिछले चुनाव में पूरे देश से पीपुल्स एसेंबलीज के लिए 28,000 प्रतिनिधि चुने गए थे।