सिओल, 23 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण कोरियाई सीमा की ओर फैल रही उत्तर कोरिया की आग पर काबू पा लिया गया है। यह आग सोमवार तड़के लगी थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सरकारी स्वामित्व वाले वाईटीएन न्यूज ने बताया कि सोमवार सुबह असैन्य क्षेत्र के उत्तर में 600 मीटर दूर स्थित उत्तर कोरियाई सुरक्षा चौकी के पास लगी आग पाजू के डोरा वेधशाला के सामने दक्षिण कोरियाई क्षेत्र की ओर फैल गई।
दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने कहा कि आग को अपराह्न् में बुझा दिया गया। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
डोरा वेधशाला दक्षिण कोरिया की पचिमी सीमा के उत्तरी छोर पर स्थित है।
अधिकारियों ने कहा कि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन मौसम काफी शुष्क था जिसे आग के फैलने का कारण माना जा रहा है।
कोरियाई असैन्य क्षेत्र दुनिया की भारी भरकम हथियारों से लैस सीमा है, जो कोरियाई प्रायद्वीप को विभाजित करती है। इसकी सुरक्षा के लिए दोनों ओर से 20 लाख से ज्यादा सैनिक तैनात रहते हैं।