प्योंगयांग, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने जनता से भारी बाढ़ के बाद पुनर्वास अभियान में शामिल होने का आह्वान किया।
देश की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी ने आपदा के बाद शहरों के पुनर्वास को प्राथमिकता दी है।
गौरतलब है कि बाढ़ की वजह से हजारों की संख्या में घर और सार्वजनिक इमारतें ढह गई हैं और रेलवे एवं सड़के क्षतिग्रस्त हैं।
सत्तारूढ़ पार्टी ने आपदा राहत एवं बाढ़ के बाद पुनर्वास कार्यो के लिए 200 दिवसीय अभियान शुरू किया है।
गौरतलब है कि देश में भारी बारिश की वजह से हामगयोंग प्रांत में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 25 लोग लापता हो गए थे।