सियोल, 29 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने मंगलवार को कम दूरी तक मार करने वाले एक नए मिसाइल का परीक्षण किया। यह इस महीने की शुरुआत से लेकर अब तक का इस तरह का पांचवां परीक्षण है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे से रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि नॉर्थ कोरियन पीपुल्स आर्मी ने मिसाइल को वोन्सन सिटी से लॉन्च किया, जिसने लक्ष्य भेदने से पहले 200 किलोमीटर की दूरी तय की।
प्रवक्ता ने मिसाइल के प्रकार के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा कि इससे उसकी रक्षा स्थिति मजबूत होगी और वह पड़ोसी देश में सैनिकों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा है।