देहरादून, 19 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बागी विधायकों के रुख को देखते हुए शनिवार को आनन-फानन में कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई। रावत विधानसभा अध्यक्ष से बैठक के बाद अब कैबिनेट सहयोगियों से ताजा सियासी संकट से उबरने के उपायों पर मंथन करेंगे।
इस बैठक के बाद रावत राज्यपाल कृष्णकांत पाल से मिलने राजभवन जाएंगे। इस बीच मुख्यमंत्री के कैंट स्थित आधिकारिक आवास में रावत समर्थक विधायकों और मंत्रियों की बैठक चल रही है।
कांग्रेस को समर्थन दे रहे पीडीएफ के चारों मंत्री भी वहां पहुंच चुके हैं। पीडीएफ ने कहा है कि वह पूरी तरह सरकार के साथ हैं।
इस बीच मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि 4-5 बागी विधायकों से बातचीत जारी है और उन्हें दोबारा साथ आने का मौका दिया जा सकता है, अगर वह अपनी गलतियों को स्वीकार कर लें।