नई दिल्ली।।आपदा के बीच जहां कई लोग जान जोखिम में डालकर बची जिंदगियों की तलाश कर रहे हैं तो कुछ एक ऐसे भी हैं जो जहां-तहां बिखरे शवों से जेब भरने की कोशिश कर रहे हैं। सेना के हाथ दो ऐसे ही लोग लगे हैं जिनके पास से हजारों रुपए और सोने के जूलरी मिले हैं। राजधानी दिल्ली से 17 जून को ही 8 सदस्यीय मेडिकल टीम के साथ केदारनाथ और गौरीकुंड पहुंचे सिक्स सिगमा स्टार हेल्थकेयर के चेयरमैन डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि हमारा कैंप गौरीकुंड में चल रहा था। कैंप में दो लोग इलाज के लिए पहुंचे। टीम के भरत शर्मा ने उन दोनों के पास दो प्रेशर कुकर देखे तो पूछा कि इसे क्यों साथ लेकर जा रहे हो, इस पर उन्होंने जो जवाब दिया उससे शक हुआ।
हमने मौके पर मौजूद सेना के जवानों को इसकी खबर दी। सेना ने जब प्रेशर कुकर खोले तो सभी दंग रह गए। उसमें दर्जनों हाथ की कटी उंगलियां थीं, जिनमें अंगूठी भी थीं। इसमें से अधिकांश उंगलियां महिलाओं की थीं। सेना ने उन दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से 86 हजार रुपए भी निकले। रुपए बंडल में थे, जिससे पता चला कि ये दोनों लाशों से पैसे निकालकर जमा कर रहे थे।राहुल आनंद।