देहरादून, 12 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बाद पड़ोसी राज्य उत्तराखंड ने भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थयात्रा शुरू की है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को चार धाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ) की यात्रा के लिए 90 वरिष्ठ नागरिकों को ले जा रही तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहल को ‘मेरे बुजुर्ग, मेरे तीर्थ’ का नाम दिया गया है।
गंगोत्री के लिए एक बस में 30 लोगों और बद्रीनाथ के लिए दो बसों में 64 लोगों को रवाना किया गया।
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि इस साल इस योजना से 20,000-25,000 वरिष्ठ नागरिकों को लाभ होगा।
रावत ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में अंतर जिला पर्यटन थोड़ा कम है, लेकिन यह योजना अंतर जिला पर्यटन को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।
यह योजन पूरे वर्ष चलेगी और पीरान कलियर, नानकमाटा, जगेश्वर, छोटा कैलाश और मदमहेश्वर जैसे धार्मिक स्थानों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा।