देहरादून, 11 नवंबर (आईएएनएस)। 500 रुपये और एक हजार रुपये के नोट विमुद्रीकृत होने के बाद शुक्रवार को जब दूसरे दिन बैंक खुले तो उत्तराखंड में बैंकों और एटीएम के बाहर हजारों लोग पंक्ति में खड़े नजर आए।
हालांकि राज्य की राजधानी में बैंकों के बाहर टेढ़ी-मेढ़ी कतारों में लोग कुल मिलाकर अनुशासित दिख रहे थे, लेकिन छोटे शहरों के कुछ बैंक शाखाओं पर लोगों और सुरक्षा गार्डो के बीच हाथापाई की सूचना है।
लोग नए नोट लेने और पुराने नोट जमा करने के लिए बैंकों के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि बैंकों की शाखाएं सुबह नौ बजे खुल गईं, जबकि कुछ जगहों पर एटीएम दोपहर 12 बजे खुलेंगे।
बैंकों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, क्योंकि डर है कि नए नोट पहुंचने पर लोग बेकाबू हो सकते हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में अकेले राज्य की राजधानी की 168 बैंक शाखाओं में 250 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गई थी।