नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नौ बागी विधायकों के अगुवा विजय बहुगुणा ने बुधवार को कहा कि वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर राज्य में फिर से चुनाव कराना ही सबसे अच्छा तरीका है।
उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन जारी रखने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद एक टीवी चैनल से बहुगुणा ने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान परिस्थिति में विधानसभा को भंग कर ताजा चुनाव कराना लोकतंत्र के व्यापक हित में सबसे बढ़िया विकल्प होगा।”
सर्वोच्च न्यायालय ने विधानसभा में अगले शुक्रवार को होने वाले शक्ति परीक्षण को भी रद्द कर दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 3 मई को होगी।
उन्होंने कहा, “नौ विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विधानसभा में सदस्यों की संख्या घट गई है। हालांकि, हम लोग विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने को चुनौती दे रहे हैं लेकिन सच यही है कि ताजा चुनाव ही उत्तराखंड में स्थिर सरकार दे पाएगा।”
विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कांग्रेस के नौ बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था।
इस बीच अपदस्थ मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि इस मामले में अंतिम फैसला होने तक सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य में सरकार गठन के केंद्र सरकार के प्रयास पर रोक लगा दी है।