देहरादून, 26 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ बनाए गए कथित स्टिंग वीडियो को सार्वजनिक करने की मांग की।
भाजपा प्रवक्ता देवेंद्र भसीन ने कहा, “कांग्रेस को वह वीडियो सार्वजनिक करना चाहिए। जनता को निर्णय करने दें कि क्या सही है और क्या गलत।”
उन्होंने कहा, “हमें ऐसे किसी वीडियो से डर नहीं है।”
कांग्रेस विधायक और विपक्ष के उपनेता करन मेहरा ने हाल ही में धमकी देते हुए कहा था कि सरकार ने अगर इस मुद्दे पर एक महीने के अंदर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की सिफारिश नहीं की तो वह वीडियो को सार्वजनिक कर देंगे।
कांग्रेस उस कथित वीडियो की सीबीआई जांच की मांग कर रही है, जिसकी सामग्री अभी भी सार्वजनिक नहीं हुई है। कथित रूप से इसमें रुपयों का लेन-देन हो रहा है।
पिछले सप्ताह विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे पर हंगामा किया था, जिसके बाद सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी।
वीडियो का कुछ हिस्सा देख चुके भाजपा के कई नेता मानते हैं कि वीडियो में मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ भी गलत नहीं है।
भाजपा नेता और विकासनगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा, “अगर कोई व्यक्ति जनता की भलाई के लिए कोई काम करना चाहता है तो इसमें गलत क्या है।”