देहरादून, 23 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा निष्कासित तीन नेता शनिवार को पार्टी में दोबारा शामिल हो गए।
रुड़की के पूर्व विधायक सुरेश जैन, रुद्रप्रयाग की पूर्व विधायक आशा नौटियाल और प्रदेश गन्ना समिति के पूर्व अध्यक्ष संदीप गुप्ता यहां पार्टी मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी में दोबारा शामिल हो गए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उपस्थित थे।
तीनों नेताओं का माला पहनाकर स्वागत करते हुए रावत ने कहा, “हम इन तीनों नेताओं का स्वागत करते हैं।”
तीनों नेताओं ने पार्टी के लिए तथा चुनाव में पार्टी के सभी पांचों उम्मीदवारों की जीत के लिए पूरे समर्पण के साथ काम करने की शपथ ली।
नौटियाल ने कहा, “साल 2017 में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने के बावजूद मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि मैं भाजपा से बाहर हूं। मैं अब अच्छा महसूस कर रही हूं।”
इसी तरह जैन ने कहा, “चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए हम दिन-रात मेहनत करेंगे।”