नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन निरस्त करने के नैनीताल उच्च न्यायालय को चुनौती देने वाली केंद्र सरकार की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में शुक्रवार दोपहर 12 बजे सुनवाई होगी।
न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा तथा न्यायमूर्ति शिव कीर्ति सिंह की पीठ ने कहा कि मामले पर सुनवाई दोपहर 12 बजे होगी।
केंद्र सरकार शुक्रवार को शीर्ष अदालत को बताएगी कि वह इसके निर्देशानुसार उत्तराखंड के बर्खास्त मुख्यमंत्री हरीश रावत को विधानसभा में बहुमत साबित करने का अवसर देने के लिए तैयार है या नहीं।