नई दिल्ली/देहरादून, 14 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड में बुधवार को होने वाले विधानसभा चुनावों को देखने पांच देशों के प्रतिनिधि भारत पहुंच चुके हैं।
निर्वाचन आयोग (ईसी) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।
13 लोगों का समूह, जिसमें रूस, मिस्र, बांग्लादेश, नामीबिया और किर्गिस्तान के चुनाव प्रबंधन समिति (ईएमबी) के मुखिया और प्रतिनिधि शामिल हैं, भारत आया है। यह दल बुधवार को होने वाले मतदान की प्रक्रिया देखेगा।
एक अधिकारी ने कहा, “ईसी ने प्रतिनिधिमंडल को भारत में चुनाव प्रबंधन के अलग-अलग पहलुओं और जारी विधानसभा चुनावों से पहले की तैयारी के मुख्य बिंदुओं से अवगत कराया है।”
उन्होंने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल को इन चुनावों में प्रयोग में ली जाने वाली तकनीक खासकर इलोक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम), वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) के साथ-साथ ईसी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चुनावी प्रबंधन की जानकारी दी गई है।”
प्रतिनिधमंडल के लिए ईसी ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के साथ मिलकर निर्वाचन आगंतुक कार्यक्रम (ईवीपी) का आयोजन किया है।