देहरादून, 19 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व वाली सरकार पर संकट गहराता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 26 और कांग्रेस के नौ बागी विधायक शनिवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, ये विधायक दिल्ली के लीला पैलेस होटल में ठहरे हैं। इनमें भाजपा के कुछ बड़े नेता भी हैं।
भाजपा के सूत्रों के अनुसार, शाम को ये विधायक, शाह के साथ-साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात कर सकते हैं।
उत्तराखंड विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के नौ विधायकों ने हरीश रावत सरकार से बगावत कर दी थी।
इस बीच, संकट में फंसे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दावा किया कि उनके पास पूर्ण बहुमत है। साथ ही उन्होंने बागी कांग्रेसी विधायकों को अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
रावत ने कहा, “हमारे पास पूर्ण बहुमत है। हमारे सभी सदस्य हमारे साथ हैं। हमारी सरकार के अल्पमत में आने की जो संख्या बताई जा रही है वह पूरी तरह गलत है।”
उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस के कुछ विधायकों को भाजपा द्वारा बहकाया जाता है, तो पार्टी इसका संज्ञान लेगी और ऐसे मामलों में पार्टी के भीतर जो कार्रवाई की जाती है, वह की जाएगी।
रावत ने कहा कि पार्टी पता लगाएगी कि बागी कांग्रेसी विधायक कौन हैं? अभी तक केवल एक ही चेहरा सामने आया है।