देहरादून, 3 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने रविवार को यह कहा।
देहरादून, 3 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने रविवार को यह कहा।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा, “शनिवार रात कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई।”
रिपोटरें के अनुसार, गढ़वाल क्षेत्र में केदारनाथ, बद्रीनाथ और औली में बर्फबारी हुई। इसी तरह कुमाऊं क्षेत्र के मुनस्यारी और अन्य आसपास के क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है।
देहरादून और मसूरी में बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
शनिवार रात रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद रविवार को देहरादून में धूप खिली है।
मौसन विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों में उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।