नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का छह सदस्यीय दल श्रीनगर में मौजूद है और जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय के आदेश का इंतजार कर रहा है। हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए हैं।
नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का छह सदस्यीय दल श्रीनगर में मौजूद है और जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय के आदेश का इंतजार कर रहा है। हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए हैं।
जानकार सूत्रों ने सोमवार को कहा कि एक उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एनआईए का एक दल उड़ी में घटनास्थल का दौरा करने की अनुमति का इंतजार कर रहा है। उड़ी कस्बा बारामुला जिले में आता है।
सूत्रों ने कहा कि डीआईजी स्तर का यह अधिकारी रविवार को घटना के चंद घंटे बाद ही श्रीनगर पहुंच गया और उसने जम्मू स्थित एजेंसी के सब-डिवीजन से स्थिति का जायजा लिया।
सूत्रों ने स्पष्ट किया, “एनआईए के दल को घटनास्थल का दौरा करने की अनुमति गृहमंत्रालय से अभी तक नहीं मिली है, क्योंकि यह एक सैन्य शिविर है।”
कथित रूप से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों द्वारा किए गए इस भयानक हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए थे।
एक घायल सैनिक ने सोमवार को दम तोड़ दिया, और इसके साथ ही शहीदों की संख्या 18 हो गई।