मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। वेब सीरीज ‘हे प्रभु’ से लोकप्रियता हासिल कर रहे अभिनेता रजत बरमेचा का कहना है कि उनकी पहली फिल्म ‘उड़ान’ की सफलता ने फिल्म बिरादरी का भरोसा जीतने में उन्हें मदद की और बिरादरी को उनकी अभिनय प्रतिभा पर यकीन हुआ।
रजत ने यहां आईएएनएस को बताया, “मुझे लगता है कि ‘उड़ान’ जैसी अच्छी फिल्म के चलते लोगों को मुझ पर भरोसा हुआ कि मैं अभिनय कर सकता हूं। लेकिन उस समय मेरी उम्र कम थी। उस समय निश्चित रूप से कोई भी मुझे मुख्यधारा की फिल्म में कास्ट नहीं करता। मुझे ज्यादातर जो प्रस्ताव मिले, वे एक जैसे किरदार के ही थे, क्योंकि मुझे लगता है कि जैसे ही फिल्म सफल होती है, लोग इस बिजनेस में एक फार्मूला की तरह लेने लगते हैं और वैसी ही फिल्में बनाने की कोशिश करते हैं।”
अभिनेता ने कहा कि कई सालों तक वह ऐसे प्रस्तावों को ठुकराते रहे और आखिरकार वेब की दुनिया के उभरने के बाद और कई प्रस्ताव मिलने शुरू होने के बाद अब वह वेब सीरीज में काम करके खुश हैं।
वेब सीरीज ‘हे प्रभु’ की स्ट्रीमिंग एमएक्स प्लेयर पर होती है।