उज्जैन, 17 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकली। मान्यता है कि बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं। राजा शिव की सवारी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ में शामिल हुए।
श्रावण मास में हर सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकलती है। इसी परंपरा के मुताबिक, दूसरे सोमवार को सवारी निकली। सवारी की शुरुआत होने से पहले मंदिर परिसर में पूजन हुआ और उसके बाद पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और सवारी नगर भ्रमण पर निकली। इसमें शामिल शिवराज और साधना भी पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगे नजर आए।
मान्यता है कि बाबा महाकाल उज्जैन के राजा हैं और वे श्रावण मास के सोमवार को नगर भ्रमण पर निकलकर प्रजा का हाल जानते हैं। यह सवारी नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई क्षिप्रा नदी के रामघाट पर पहुंची, जहां पूजन हुआ। इसके बाद बाबा महाकाल अपने मंदिर को लौट गए और व्यापम के जंजाल में फंसे शिवराज भी राजधानी भोपाल लौट आए।