उज्जैन, 29 जनवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक दलित महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ शुक्रवार को जहर पी लिया, जिससे महिला सहित दो बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे की हालत गंभीर है, जिसे उपचार के लिए इंदौर रेफर कर किया गया है। महिला ने यह कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
माकोडुन थाने के प्रभारी यशवंत पाल ने आईएएनएस को बताया कि खेत के बीच बने एक मकान में किसान अशोक कुमार का परिवार रहता है। उसकी पत्नी रेखा (30) हाल ही में मायके से आई है। उसने शुक्रवार की दोपहर में तीनों बच्चों को खांसी की दवाई बताकर कोई जहरीला तरल पदार्थ पिला दिया और बाद में खुद भी पी लिया। कुछ ही देर बाद रेखा और उसके दो बच्चों रीना (13) और आवेश (7) की मौत हो गई, जबकि नागेश (5) की हालत गंभीर है। उसे उपचार के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है।
पाल ने बताया कि अशोक की तबीयत खराब है। वह अपनी मां के साथ घर पर ही था, तभी रेखा ने यह कदम उठाया। रेखा ने बच्चों के साथ जहर क्यों पिया, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।