केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने दी मंजूरी
उज्जैन के नगरीय क्षेत्र में एकीकृत ठोस कचरा प्रबंधन की 44 करोड़ 14 लाख रुपये की योजना को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। योजना छोटे एवं मझौले नगरों के लिये शहरी अधोसंरचना विकास योजना (यूआईडीएसएसएमटी) में मंजूर की गई है। योजना लागत में 35 करोड़ 88 लाख रुपये की राशि केन्द्र सरकार की ओर से दी जायेगी। योजना के लिये नगरीय प्रशासन मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने पहल की थी।
स्वीकृत योजना उज्जैन नगर निगम के 54 वार्ड में लागू की जायेगी। इसमें डोर-टू-डोर कचरे को एकत्र कर, उसका वैज्ञानिक रूप से निष्पादन किया जायेगा। योजना में कंपोसटिंग के लिये विंड्रो टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जायेगा। रिकवर कंपोस्ट को विक्रय कर योजना के संचालन एवं संधारण के खर्च को समायोजित किया जायेगा। योजना में रिफ्यूज डेराइव्ड फ्यूल अपशिष्ट से पृथक कर उपयोग में लाने का प्रावधान किया गया है। यह योजना आने वाले 20 माह में उज्जैन नगर में लागू की जायेगी।
योजना के शुरू होने पर प्रति मकान 30 रुपये, व्यावसायिक उपक्रम एवं दुकान से 75 रुपये और होटलों से 150 रुपये कचरे के संग्रहण के लिये शुल्क लिये जाने का प्रावधान किया गया है।