Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उच्च न्यायालय उमर खालिद की याचिका पर सुनवाई को तैयार

उच्च न्यायालय उमर खालिद की याचिका पर सुनवाई को तैयार

नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली उच्च न्यायालय मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) के छात्र उमर खालिद और अनिरबन भट्टाचार्य की ओर से दाखिल उस याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया, जिसमें उन्होंने अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण से पूर्व अपने लिए सुरक्षा मांगी है।

याचिका पर जस्टिस बी.डी.अहमद की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष चर्चा की गई, जो इस पर मंगलवार को सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई।

खालिद के अधिवक्ता ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया।

उच्च न्यायालय उस याचिका पर भी सुनवाई करने के लिए तेयार हो गया, जिसमें एक अधिवक्ता ने दिल्ली पुलिस को जेएनयू परिसर में दाखिल होने और खालिद व अन्य छात्रों को गिरफ्तार करने का निर्देश देने की मांग की है। खालिद व अन्य छात्रों पर जेएनयू परिसर के अंदर देश-विरोधी नारेबाजी करने का आरोप है।

उच्च न्यायालय उमर खालिद की याचिका पर सुनवाई को तैयार Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली उच्च न्यायालय मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) के छात्र उमर खालिद और अनिरबन भट्टाचार्य की ओर से दाखिल उस या नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली उच्च न्यायालय मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) के छात्र उमर खालिद और अनिरबन भट्टाचार्य की ओर से दाखिल उस या Rating:
scroll to top