भोपाल : भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग के अंतर्गत संचालित चिकित्सालयों में सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआयसी)के सहयोग से प्रारंभ ई–हॉस्पिटल परियोजना के कार्यों की आज प्रमुख सचिव श्री प्रवीर कृष्ण ने समीक्षा की। बैठक में आयुक्त स्वास्थ्य का प्रभार देख रहे श्री फैज अहमद किदवई, आयुक्त गैस राहत श्री आर.एल. खंडेलवाल, आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री डीडी अग्रवाल, राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी श्री एम. विनायक राव, उप सचिव गैस राहत विभाग श्री केके दुबे अधीक्षक जेपी अस्पताल डॉ वीणा सिन्हा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव ने ई-हॉस्पिटल परियोजना में रोगियों से संबंधित समस्त विवरण दर्ज करने, आउट–डोर एवं इन–डोर रोगियों की विस्तृत जानकारी, चिकित्सालयों को कम्प्यूटर के माध्यम से परस्पर जोड़कर रोगियों के हित में व्यवस्थाएँ विकसित करने के निर्देश दिए। भोपाल शहर में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सालयों में भी ई–हॉस्पिटल प्रोजेक्ट के लिए की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई। बैठक में 108 एम्बुलेन्स सेवा, जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से अस्पताल लाए जाने वाले रोगियों के उपचार और एसएमएस दूरभाष द्वारा चिकित्सालय के रिकार्ड में प्रविष्टियों, रोगियों की जॉच एवं शल्य क्रिया पर चर्चा हुई। एनआयसी से समन्वय स्थापित कर अस्पतालों में कम्प्यूटरीकरण और अन्य सुविधाएँ बढ़ाने पर भी बैठक में विचार किया गया।