Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ईस्टर्न स्टार जहाज : पीड़ितों के परिजनों ने किया प्रदर्शन

ईस्टर्न स्टार जहाज : पीड़ितों के परिजनों ने किया प्रदर्शन

बीजिंग, 5 जून (आईएएनएस)। चीन की यांग्तजे नदी में ईस्टर्न स्टार जहाज डूबने से लापता हुए यात्रियों के परिजनों ने शुक्रवार को सरकार की एक नियमित प्रेस वार्ता के दौरान विरोध प्रदर्शन किया। 456 लोगों को ले जा रहा यह जहाज सोमवार को तूफान के कारण डूब गया था।

इस दुर्घटना में 14 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन जहाज पर सवार 300 से अधिक लोग अभी भी लापता है। लापता लोगों में ज्यादातर की उम्र 50 और 80 साल के बीच है।

दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। बचाव दल ने जहाज को पलटकर सीधा कर दिया है और सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस दुर्घटना में 97 लोगों की मौत हो चुकी है।

जहाज पर सवार एक यात्री की छोटी बहन क्रोधित जिया युंचेन ने कहा, “जब मौसम संबंधी चेतावनी जारी की गई थी तो फिर अन्य जहाजों की तरह इस जहाज ने लंगर क्यों नहीं डाला?”

समाचार एजेंसी एफे की रपट के मुताबिक कुछ खबरों से क्रोधित जिया ने प्रेसवार्ता के अंत में चिल्लाना शुरू कर दिया। वह इससे वहां पर मौजूद मीडिया और अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहती थीं।

जिया को अधिकारी बाहर ले जाने लगे जिसपर उसने चिल्लाया, “मैं उनसे बात करना चाहती हूं। मुझे बात करने दीजिए।”

एक दर्जन से अधिक अन्य परिवारों के सदस्य प्रेसवार्ता में मौजूद थे। वे संवाददाताओं से बात कर अपने सवालों के जवाब चाहते थे और असंतोष जाहिर करना चाहते थे।

पीड़ितों के परिजन तूफान के कारण इस दुर्घटना के घटित होने के सबूतों की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ितों के शवों को देखने और चीनी पंरपराओं के अनुसार उनका अंतिम संस्कार करने के लिए शवों को उनके गृहनगर पहुंचाने की मांग की है।

ईस्टर्न स्टार जहाज : पीड़ितों के परिजनों ने किया प्रदर्शन Reviewed by on . बीजिंग, 5 जून (आईएएनएस)। चीन की यांग्तजे नदी में ईस्टर्न स्टार जहाज डूबने से लापता हुए यात्रियों के परिजनों ने शुक्रवार को सरकार की एक नियमित प्रेस वार्ता के दौ बीजिंग, 5 जून (आईएएनएस)। चीन की यांग्तजे नदी में ईस्टर्न स्टार जहाज डूबने से लापता हुए यात्रियों के परिजनों ने शुक्रवार को सरकार की एक नियमित प्रेस वार्ता के दौ Rating:
scroll to top