संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने आज हबीबगंज स्टेशन पर मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में वेलांगणी चर्च जाने वाली ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। योजना के जरिये ईसाई समाज के तीर्थ-स्थल तमिलनाडु राज्य में स्थित वेलांगणी चर्च नागापट्टिनम के लिए पहली ट्रेन रवाना हुई।
इस ट्रेन में 1150 तीर्थ यात्री जा रहे हैं। इनमें जबलपुर,कटनी, डिण्डोरी, मंडला, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, झाबुआ और अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री शामिल हैं। जबलपुर से रवाना हुई ट्रेन मेघनगर से होते हुए वेलांगणी चर्च जाएगी। यह ट्रेन 9 अप्रैल को वापस आयेगी।
मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश की अभिनव मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना को अन्य राज्यों में भी अपनाया जा रहा है। योजना में विभिन्न धर्म के 17 तीर्थ-स्थल नि:शुल्क तीर्थ-यात्रा करवाई जाती है। अभी तक 82 हजार तीर्थ-यात्री विभिन्न धर्म-स्थल की यात्रा कर चुके हैं।
श्री शर्मा ने तीथ-यात्रियों का पुष्पहार से स्वागत किया। इस अवसर पर आशा निकेतन चर्च के फादर साजी, मध्यप्रदेश क्रिश्चियन एसेम्बली के अध्यक्ष बाबू सालोमन प्रसाद और श्री आलोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।