तेहरान, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। ईरान की राजधानी तेहरान के दक्षिणी इलाके में गुरुवार को कई कारों की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।
आपात सेवा के प्रवक्ता मोज्त्बा खालेदी के अनुसार, तेहरान-सावेह राजमार्ग पर कुछ कारों के बीच हुई दुर्घटना के दौरान एक बस आ गई और उसने कारों को टक्कर मार दी, जिससे विस्फोट हो गया।
समाचार एजेंसी तस्नीम के अनुसार, खालेदी ने कहा कि एक तरफ जहां कुछ कारें जल रही थीं, वहीं दूसरी तरफ से आ रहे वाहन नजारा देखने के लिए रुक गए। इससे एक नई समस्या पैदा हो गई।
प्राथमिक रपट में कहा गया है कि सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हैं।