Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ईरान विरोधी गुट में शामिल नहीं होगा पाकिस्तान

ईरान विरोधी गुट में शामिल नहीं होगा पाकिस्तान

इस्लामाबाद, 15 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने ईरान और अन्य मध्य पूर्वी देशों की संकटपूर्ण स्थिति को देखते हुए फिलहाल ईरान विरोधी गुट में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।

समाचार पत्र ‘डान’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया, “पाकिस्तान ईरान विरोधी गुट में शामिल नहीं होगा।”

पिछले सप्ताह ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सऊदी अरब की यात्रा की थी। पाक सरकार ने इस यात्रा को सऊदी सुल्तान सलमान बिन अब्दुलाजीज के विशेष निमंत्रण के रूप में वर्णित किया है।

यह निमंत्रण कूटनीतिक विचार-विमर्श का हिस्सा था।

अधिकारी के मुताबिक, शरीफ के साथ सुल्तान सलमान की बातचीत का केंद्र क्षेत्र में तेहरान के बढ़ रहे प्रभाव से जुड़ी चिंताएं रही।

पिछले कुछ सप्ताह में सऊदी सुल्तान ने कई मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की, जिनमें फिलिस्तीन, मिस्र और तुर्की के राष्ट्रपति, जॉर्डन के राजा, कुवैत के शासक और कतर व यूएई के नेता शामिल हैं।

अधिकारी के मुताबिक, सरकार ने स्थिति के सभी पहलुओं का मूल्यांकन करने के बाद निष्पक्ष रहने और संगठित करने वाली भूमिका अदा करने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, “हम मुस्लिम देशों के साथ स्वयं को किसी विवाद में उलझाना नहीं चाहते।”

ईरान विरोधी गुट में शामिल नहीं होगा पाकिस्तान Reviewed by on . इस्लामाबाद, 15 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने ईरान और अन्य मध्य पूर्वी देशों की संकटपूर्ण स्थिति को देखते हुए फिलहाल ईरान विरोधी गुट में शामिल नहीं होने का फैसला इस्लामाबाद, 15 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने ईरान और अन्य मध्य पूर्वी देशों की संकटपूर्ण स्थिति को देखते हुए फिलहाल ईरान विरोधी गुट में शामिल नहीं होने का फैसला Rating:
scroll to top