तेहरान, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। ईरान ने रविवार को लंबी दूरी की एक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
रक्षामंत्री हुसैन दहकान ने कहा, ईरानी विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन की गई और विनिर्मित मिसाइल ‘एमाद’ ईरान की पहली लंबी दूरी की मिसाइल है, जिसका लक्ष्य भेदने तक मार्गदर्शन और नियंत्रण किया जा सकता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, ईरानी मंत्री ने कहा कि यह मिसाइल लक्ष्य कों सटीक तरीके से भेदने में सक्षम है। लेकिन उन्होंने मिसाइल की तकनीकी विशेषता और उसकी मारक क्षमता के बारे में कोई विवरण नहीं दिया।
उन्होंने कहा, “ईरान अपनी प्रतिरोधक शक्ति और मिसाइल क्षमता बढ़ाने के लिए किसी से अनुमति कभी नहीं लेगा।”
ईरान के पास मध्य पूर्व में बैलिस्टिक मिसाइल का सबसे बड़ा शस्त्रागार है। ईरान ने एक 2000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइल विकसित की है।