संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री महमूद वाएजी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ की रिपोर्ट के अनुसार, वाएजी ने अपने बयान में कहा कि ईरान की योजना आईसीटी में अगले पांच साल में देश और निजी सेक्टरों द्वारा 16 अरब यूरो (17.86 अरब डॉलर) के निवेश की है।
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि आईसीटी में एक चौथाई निवेश सरकार द्वारा किया जाएगा और बाकी का निवेश निजी सेक्टर द्वारा होगा।
ईरान ने आईसीटी में विदेशी निवेश को भी प्रेरित किया है और इसके लिए सुविधाएं भी मुहैया कराएगा। मंत्री ने यहां मंगलवार को शुरू हुए ‘ईरान कनेक्ट 2016’ सम्मेलन में अपने संबोधन में यह जानकारी दी।