मैनचेस्टर, 17 अगस्त (आईएएनएस)। मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन चेल्सी को 3-0 से हरा दिया।
इस जीत के साथ सिटी अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।
सिटी के लिए अर्जेटीना के सर्गियो कुन एग्वेरो ने 31वें मिनट में पहला गोल किया।
इससे पहले चेल्सी के गोलकीपर आस्मीर बेगोविक ने सिटी के दो प्रयासों को बेकार किया था।
सिटी के लिए दूसरा गोल बेल्जियम के लिए खेलने वाले विंसेंट कोम्पाने ने डेविड सिल्वा के पास पर 79वें मिनट में दूसरा गोल किया।
इसके बाद 85वें मिनट में फर्नाडिन्हो ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया। इस गोल में सिल्वा ने मदद की।