रियो डी जनेरियो, 1 नवम्बर (आईएएनएस)। ब्राजील के अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल स्टार एलेक्जेंडर पातो इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब वेस्ट हैम युनाइटेड का रुख कर सकते हैं।
ब्राजीलियाई मीडिया के मुताबिक 26 साल के पातो जनवरी में खुलने वाले ट्रांसफर विंडो में इंग्लैंड का रुख कर सकते हैं।
मौजूदा सत्र में साओ पाउलो के लिए खेलते हुए पातो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सभी तरह के आयोजनों में कुल 26 गोल किए हैं।
वेस्ट हैम के लिए हालांकि पातो को हासिल करना इतना भी आसान नहीं होगा, क्योंकि ट्रांसफर विंडो खुलने के साथ ही मैनचेस्टर युनाइटेड और आर्सेनल भी इस बेहतरीन खिलाड़ी को हासिल करने का प्रयास करेंगे।
पातो अभी साओ पाउलो के लिए ऋण आधारित करार के तहत खेल रहे हैं। साओ पाउलो के साथ उनकी दो वर्ष की करार अवधि के समाप्त होने में दो महीने शेष हैं।
पातो ने 2013 में एसी मिलान से 1.5 करोड़ यूरो में कोरिंथियंस का रुख किया था।