लखनऊ, 12 जुलाई (आईएएनएस/आईपीएन)। माह-ए-रमजान जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर हो रहा है। उसी रफ्तार से ईद पर्व को लेकर मुस्लिम बंधु तैयारियों में जुटते जा रहे हैं। यहां तक की बारिश के बीच भी ईद की खरीदारी हो रही है। खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़ से बाजार पूरी तरह गुलजार नजर आ रहा है।
लखनऊ, 12 जुलाई (आईएएनएस/आईपीएन)। माह-ए-रमजान जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर हो रहा है। उसी रफ्तार से ईद पर्व को लेकर मुस्लिम बंधु तैयारियों में जुटते जा रहे हैं। यहां तक की बारिश के बीच भी ईद की खरीदारी हो रही है। खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़ से बाजार पूरी तरह गुलजार नजर आ रहा है।
बारिश के दौरान बाजारों में थोड़ा असर दिख रहा है, लेकिन वहीं मौसम ठीक होने पर भीड़ बाजारों की ओर रुख कर रही है। ईद के नमाज के लिए नए परिधान समेत घरों में बनने वाली लजीज सेवई समेत अन्य पकवानों में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की खरीदारी लोगों ने तेज कर दी है।
रमजान माह के बाद मुस्लिम बंधु ईद का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। एक माह तक रोजा रहने के साथ ही अल्लाह की इबादत करने के बाद लोग नए परिधान धारण करके ईदगाह, मस्जिद आदि में ईद की नमाज अदा करते हैं। इसके बाद घरों में बने लजीज पकवान का लुत्फ उठाते हैं। साथ ही अपने सगे-संबंधियों व दोस्तों आदि को घर बुलाकर सेवई समेत तमाम तरह की लजीज व्यंजन परोसते हैं।
रमजान माह का तीसरा असरा चल रहा है। ऐसे में ईद को लेकर मुस्लिम बंधुओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। लोगों ने अपना व अपने परिवार के लिए नए कपड़े, सेवई, टोपी व अन्य जरूरी सामान की खरीदारी शुरू कर दी है। ईद पर्व को लेकर खासकर युवा वर्ग व बच्चों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
ईद की नमाज के लिए कोई लखनवी कुर्ता सिलाना चाहता है तो कोई चूड़ीदार पायजामा व अलीगढ़ी कुर्ता व पायजामा पहनने का मूड बना रहा है। इसके अलावा लखनवी, अलीगढ़ी टोपी खरीदने की भी युवा योजनाएं बना रहे हैं। पर्व के मद्देनजर स्थानीय बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार है।
नगर के जीटी रोड किनारे उत्तरी बाजार, रामलीला मैदान, दक्षिणी बाजार में देश-विदेश की टोपियों की सजी दुकानें देखने को मिल रही हैं। ईद के मद्देनजर कपड़ों की दुकान, सेवई आदि की दुकानों पर जबर्दस्त भीड़ देखने को मिल रही है। दर्जी के दुकानों पर कपड़ा सिलाने वालों की जबर्दस्त भीड़ है। वहीं कुछ लोग रेडिमेड कपड़ों को पहनकर ईद मनाने की तैयारी कर रहे हैं।