भोपाल-मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में ईद के एक दिन पहले मांस-मटन की दुकानें बंद रहेंगी। भोपाल और इंदौर नगर निगम ने हिन्दू त्यौहारों का हवाला देकर चार दिन मांस की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। ऐसा नहीं करने पर संबंधित दुकानों के लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी गई है।
आदेश में कहा गया है कि यदि किसी दुकान पर मांस विक्रय करते हुए पाया जाता है, तो संबंधित दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने चेतावनी कहा है कि इन दिनों में दुकानें बंद रखनी ही होगी, आदेश की अव्हेलना करते हुए यदि कोई भी मांस विक्रय करते हुए इन दिनों में पाया गया तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।