नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छह वर्ष पुराने रिश्वतखोरी मामले में धनशोधन जांच की तहत 89.68 लाख रुपये जब्त किए हैं। मामले में तत्कालीन रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला भी आरोपी हैं।
एजेंसी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा सिंगला, उसके दोस्त महेश कुमार और संदीप गोयल व अन्य आरोपियों के विरुद्ध दायर आरोपपत्र और एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी।
सीबीआई जांच के अनुसार, पश्चिम रेलवे में महाप्रबंधक के तौर पर नियुक्त भारतीय रेल सेवा सिग्नल इंजीनियरिंग (आईआरएसएसई) के 1975 बैच के अधिकारी महेश कुमार खुद की नियुक्ति रेलवे बोर्ड सदस्य (स्टाफ) के बजाय रेलवे बोर्ड सदस्य (इलेक्ट्रिकल) में करवाना चाहते थे।
ईडी ने कहा, “इसके लिए महेश, एन. मंजूनाथ के संपर्क में थे, जो कि सिंगला के दोस्त के संपर्क में था। सिंगला ने महेश की नियुक्ति के लिए मंजूनाथ के जरिए उससे 10 करोड़ रुपये मांगे।”
सीबीआई की टीम ने मई 2013 में सिंगला को चंडीगढ़ के सेक्टर 28 में उसके कार्यालय में टोकन राशि के रुप में 89.68 लाख की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था। उस समय बंसल संप्रग सरकार में रेलवे मंत्री थे।