मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े व विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की मदद करने के लिए शुक्रवार को आभूषण कारोबारी अब्दुल कादिर नजमुदीन साथक को गिरफ्तार किया। नजमुदीन पर आरोप है कि उन्होंने नाइक को यूएई से संदिग्ध स्रोतों से धन का हस्तांतरण किया।
एजेंसी ने कहा कि धन का उपयोग सांप्रदायिक नफरत फैलाने और समुदाय विशेष को चरमपंथी बनाने के मकसद से वीडियो बनाने के लिए किया गया।
ईडी ने एक बयान में कहा कि साथक पीस टीवी चैनल के स्वामित्व वाली कंपनी ग्लोबल ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन एफजेई एलएलसी के निदेशक थे। यह चैनल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लेकर मध्यपूर्व और अफ्रीका में नाइक के ‘सांप्रदायिक व उत्तेजक भाषणों’ का प्रसारण करता है।
ईडी ने कहा, “जांच में खुलासा हुआ है कि ग्लोबल ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन पर नाइक, साथक के जरिए नियंत्रण रखता था और वह नाइक का विश्वस्त सहयोगी था।”
ईडी ने दिसंबर 2016 में नाइक और उनके इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के खिलाफ धनशोधन कानून के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था। इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अवैध गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत उनके खिलाफ नवंबर 2016 में इसी तरह का एफआईआर दर्ज किया था, जिसपर ईडी ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया।