नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। देश की थोक महंगाई दर फरवरी 2015 के लिए घट कर नकारात्मक 2.06 प्रतिशत दर्ज की गई। जनवरी 2015 में यह नकारात्मक 0.39 प्रतिशत रही थी। यह जानकारी सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्राथमिक वस्तुओं की महंगाई दर मामूली बढ़ कर 1.43 प्रतिशत रही है, जबकि विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई दर 0.33 प्रतिशत बढ़ी।
आलोच्य अवधि में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित देश की खुदरा महंगाई दर में नकारात्मक 5.37 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई। जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसमें 7.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। माह दर माह आधार पर जनवरी 2015 में उपभोक्ता महंगाई दर बढ़ कर 5.19 प्रतिशत रही है।
तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमतों में 8.86 प्रतिशत की गिरावट हुई। इस दौरान पेट्रोल 21.35 प्रतिशत सस्ता हुआ और डीजल 16.62 प्रतिशत सस्ता हुआ। इस समीक्षाधीन माह में खाद्य महंगाई दर 7.74 प्रतिशत रही, जबकि जनवरी 2015 में यह 8.00 प्रतिशत रही थी।
समीक्षाधीन माह में प्रमुख खाद्य वस्तुओं जैसे गेहूं, चावल, अनाज, सब्जी, आलू, फल और दूध की कीमतों में गिरावट आई है।
आकंड़ों के मुताबिक, गेंहू की कीमत में 2.40 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि जनवरी 2015 में इसकी कीमत में नकारात्मक 1.63 प्रतिशत वृद्धि हुई थी। इस दौरान चावल के मूल्य में 3.80 प्रतिशत वृद्धि हुई। पिछले महीने चावल की कीमत में 4.00 प्रतिशत वृद्धि हुई थी।
फरवरी 2015 में अनाज 1.39 प्रतिशत महंगा रहा। पिछले महीने यह 1.65 प्रतिशत महंगा था। समीक्षाधीन अवधि में सब्जियां 15.54 प्रतिशत महंगी हुईं, जबकि जनवरी में सब्जियों की महंगाई दर 19.74 प्रतिशत दर्ज हुई थी।
माह दर माह आधार पर आलू की कीमतों में 3.56 प्रतिशत की कमी आई, जिसमें पिछले महीने 2.11 प्रतिशत वृद्धि हुई थी। दूध की कीमतों में 7.3 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई, जबकि जनवरी 2015 में इसमें 9.3 प्रतिशत वृद्धि हुई थी।
फरवरी में प्याज की कीमतों में 26.58 प्रतिशत वृद्धि हुई है, जबकि पिछले माह इसमें 1.90 प्रतिशत कमी आई थी। अंडा, मछली और मांस 1.27 प्रतिशत महंगे हुए हैं। जनवरी 2015 में इनकी कीमतों में 1.51 प्रतिशत गिरावट आई थी।