लंदन, 8 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब आर्सेनल के मैनेजर आर्सीन वेनगर ने कहा है कि उनकी टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग के नए सत्र के लिए कमर कस चुकी है लेकिन उनकी निगाह में चेल्सी ही खिताब का दावेदार है।
बीते सत्र में गनर्स नाम से मशहूर आर्सेनल को ईपीएल में तीसरा स्थान मिला था।
वेनगर मानते हैं कि जोस मोरिन्हो की चेल्सी को इस साल खिताब का दावेदार माना जाना चाहिए क्योंकि इस टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं और इसने बीते सत्र में यह खिताब जीता था।
वेनगर ने कहा, “चेल्सी ने जिस अंतर से ईपीएल खिताब जीता था, उसे देखते हुए उसे इस साल भी खिताब का दावेदार माना जाना चाहिए। हम ईपीएल खिताब के लिए लड़ने को तैयार हैं।”
वेनगर ने कहा कि एलेक्सि सांचेज इस समय पूरी तरह फिट नहीं हैं और इसी कारण उनका चयन नहीं किया जा रहा है लेकिन वह लीवरपूल के साथ होने वाले ईपीएल के तीसरे मुकाबले के लिए वह फिट हो जाएंगे।